जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जनपद के आवेदकों की वर्चुअल के माध्यम से साक्षात्कार लिया गया। विभिन्न स्वरोजगार परक योजना हेतु 84 आवेदक मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए साक्षात्कार में शामिल हुए, जिनमे से 77 प्रोजेक्ट को ऋण प्रदान करने के लिए चयनित किया गया। जिसमें कुल रू0 4.11 करोड़ का पॅूजी निवेष तथा 151 रोजगार प्रस्तावित है। चयनित प्रोजेक्ट में जनरल स्टोर, मुर्गी पालन, बकरी पालन, रेस्टोरेन्ट, रेडीमेड गारमेन्ट स्टोर, डेन्टल क्लिनीक, तथा साईबर कैफे प्रमुख हैं।
जिलाधिकारी गढ़वाल द्वारा चयन समिति में उपस्थित लीड बैंक प्रबन्धक तथा अन्य बैंकर्स को योजनान्तर्गत प्रेशित आवेदनो पर यथा षीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया है। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी बैंकर्स को यह भी निर्देषित किया गया है कि जो प्रोजेक्ट किराये के भवन में संचालित होने हैं, उनसे समबन्धित भवन/भूमि की लीज डीड की अवधि ऋण वापसी की पूर्ण अवधि तक होना चाहिए, ताकि प्रोजेक्ट संचालन में भविश्य में कोई बाधा नहीं आये।
महा प्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, कोटद्वार मृत्युंजय सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दौरान राज्य में वापस आए प्रवासियों एवं बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, उत्तराखण्ड षासन द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना‘‘ (डैल्) संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद को 250 इकाई स्थापना के लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन की दृश्टि से यह एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अन्तर्गत 18 वर्श से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति सेवा क्षेत्र/व्यवसाय क्षेत्र व विनिर्माण क्षेत्र के उद्यमों हेतु कमषः रू0 10.00 लाख तथा रू0 25.00 लाख का ऋण बैंकां के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। योजनान्तर्गत प्रोजेक्ट मूल्य का 20 प्रतिषत अनुदान देय है।