इस बार का पंद्रह अगस्त निश्चित रूप से कुछ हटकर रहा। आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में धूम मचाए है। जो स्वाभाविक तौर पर होना भी चाहिए। शहरों से लेकर गांवों तक जन मानस उल्लासित है। देशभर के इन्हीं गांवों में शामिल कठूली गांव की ग्राम पंचायत सिंगोरी में भी मोहक नजारे उत्साहित करने वाले रहे। कार्यक्रम को लेकर यहां के लोगों के उत्साह की जितनी सराहना की जाए कम ही होगी।
पौड़ी जनपद के विकास खंड खिर्सू अंतर्गत आने वाले अपनी विशालता और भव्यता के लिए प्रख्यात कठूली गांव जिसके नाम पर ही पूरी कठूलस्यूं पट्टी है, की एक ग्राम पंचायत है सिंगोरी। आजादी का अमृत महोत्सव के नजारे यहां कई गांवोें से हटकर रहे। लोगों में उत्साह देखते ही बना।
ध्वजारोहण के निर्धारित समय पूर्व ही गांव की मातृशक्ति व अन्य ग्रामीण ध्वजारोहण के लिए पहुंचे। जैसे ही घड़ी ने सुबह की नौ बजाई, पंचायत प्रधान सरोजनी देवी ने अपनी ग्राम पंचायत सिंगोरी के पंचायत भवन परिसर में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान की लय और एकाग्रता भी यहां देखने लायक रही। वहीं भारत माता के जयकारों से दिशाएं देर तक गूंजती रही। खुशी के इस खास मौके पर पंचायत की ओर से सभी मौजूद ग्रामीणों व अन्य सुधिजनों को मिष्टान वितरित किए गए।
यूं तो ग्रामीण क्षेत्रों में दिनचर्या बारह महीनों ही बेहिसाब परिश्रम और दौड़भाग भरी रहती है। लेकिन जब बात राष्ट्रप्रेम से जुड़ी हो तो, सैन्यबहुल कठूली गांव की ग्राम पंचायतों का पीछे रहने का तो सवाल ही नहीं होता।
हवा में उंचा लहराता तिरंगा मानो सच में उस मातृशक्ति के साथ ही आमजन पर अमृत बरसा रहा हो जो अपने दैनिक जीवन की तमाम व्यस्तताओं के बाद भी अनुशासित पोशाक व उत्साहित होकर इस कार्यक्रम में शिरकत करने पंचायत भवन पहुंची हैं।
जाहिर तौर पर आजादी के अमृत महोत्सव में कठूली गांव की सिंगोरी ग्राम पंचायत में लोगों को उत्साह देखने लायक रहा। इसके लिए यहां की मातृशक्ति बधाई की पात्र है। उम्मीद करते हैं अन्य ग्राम पंचायतों भी लोग ऐसे ही उत्साहित रहे होंगे। सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।