देहरादून दिनांक 04 सितम्बर 2021 (जि.सू.का), अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं में वर्ष 2021-22 में प्रतिभाग करने वाली उत्तराखण्ड राज्य की सिविल सर्विसेज टीमों के गठन हेतु पुरूष वर्ग में क्रिकेट, फुटबाॅल, वालीबाॅल, हाॅकी, कबड्डी तथा बैडमिन्टन (महिला एवं पुरूष) एवं एथलेटिक्स खेलों में (महिला एवं पुरूष) के जनपद स्तरीय चयन ट्रायल प्रातः 10ः00 बजे से महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज, रायपुर, देहरादून में आयोजित किये जायेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुऐ जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मंमगाई ने अवगत कराया है कि जनपद स्तरीय चयन, ट्रायल में चयनित खिलाड़ी महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज, रायपुर, देहरादून में प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले शासकीय कर्मचारियों/अधिकारियों को शासनादेशानुसार ड्यूटी पर माना जायेगा एवं इनका यात्रा भत्ता आदि का भुगतान सम्बन्धित विभाग द्वारा किया जायेगा। जनपद स्तरीय चयन ट्रायल में राज्य के शासकीय कार्मिक (पुलिस एवं सेना को छोड़कर) ही भाग लेने के पात्र होंगे। भारत सरकार की गाइडलाईन के अनुसार सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं में आटोनोमस बाडी जैसे परिषद/बोर्ड/नगर निगम/पंचायत/पुलिस विभाग के कर्मचारी भाग नहीं लेंगे। जनपद स्तरीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले शासकीय कर्मचारी/अधिकारी को अपने विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उत्तराखण्ड शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रत्येक खिलाड़ी को चयन ट्रायल से पूर्व सैनीटाईज करने के साथ थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी तथा प्रत्येक खिलाड़ी को अपने 72 घण्टे से पूर्व की आरटीपीसीआर जाॅच रिपोर्ट निगेटिव अथवा वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र जमा कराना अनिवार्य है।
Slider