प्रदेश के जलागम, पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, धर्मस्व एवं संस्कृति, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजना मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री सतपाल महाराज ने पोखड़ा में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर क्षेत्र वासियों को विकास की सौगात दी। उन्होने विकास खण्ड पोखडा में नवनिर्मित भवन लोकार्पण, गवाणी-झलपाड़ी मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य, सलाड़ग्राम संपर्क मोटरमार्ग के डामरीकरण कार्य, दमदेवल गडरी मोटर मार्ग के डामरीकण कार्य का लोकार्पण, एवं पोखड़ा में पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण किया। वहीं दमदेवल गडरी मोटर मार्ग के अवशेष मार्ग के डामरीकरण, कुण्जखाल बरसुण्ड देवता मोटर मार्ग एवं जूनीसेरा-बासई मोटर मार्ग के डामरीकरण व देवराड़ी-सेडियाखाल-लखौली-उबोट मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्याे का शिलान्यास किया। वही विधान सभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत विकास खण्ड पोखड़ा में कोरोना काल में सहयोग करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा जिला पंचायत सदस्यों के सम्मानीत किया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री श्री महाराज ने कहा कि राज्य सरकार भी प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कृत संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार चहुंमुखी विकास की गंगा बह रही है। उनके द्वारा उत्तराखंड के विकास पर खुद पैनी निगाह रखी जा रही है। चौबट्टाखाल विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। एडवेंचर टूरिज्म के लिए योजनाबद्ध तरीके से विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर स्थल चिन्हित कर एंगलिंग, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग एंड क्याकिंग, हॉट एयर बैलून आदि की संभावनाएं तलाश कर रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने घरों में वापस लौटे प्रवासियों एवं स्थानीय बेरोजगारों से वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के तहत होम स्टे, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिकी मजबूत करने को कहा।
मा0 मंत्री श्री महाराज ने क्षेत्र के 260 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों को कोविड-19 में उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत, प्रमुख पोखड़ा प्रीति रावत, जिला पंचायत सदस्य कुसुम रावत एवं हेमलता रावत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिह नेगी, अ0अ0 लोनिवि प्रत्युष कुमार, अ0अ0 आरडब्लूडी संजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष पोखड़ा महिपाल सिंह नेगी, ग्राम प्रधान सिलेथ राजपाल रावत, सोबन सिंह, पुष्कर जोशी, शैलेन्द्र दर्शन, प्रभुशरण बुडाकोटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि ग्रामीण एवं अधिकारी मौजूद थे।