Slider

विधायक मुकेश कोली बांटे टैबलेट

मुख्यमंत्री जी के 10 वीं व 12वीं छात्र-छात्राओं हेतु मोबाईल टैबलेट घोषणा के तहत जनपद के समस्त विधानसभा में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के तहत राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मुकेश सिंह कोली तथा जिला अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने 80 छात्रों को टेबलेट वितरण किए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के लिए टेबलेट वितरण किए जा रहे हैं। कहा कि इन मोबाइल टेबलेट के माध्यम से बच्चे विभिन्न जानकारी हासिल करें लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को मौके पर टेबलेट वितरण नहीं किया गया है उन्हें डीबीटी उनके खाते में 12 हजार धनराशि भेजी जाएगी, जिससे वह मोबाइल टेबलेट खरीद सकेंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि मोबाइल टेबलेट का सही उपयोग करें। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मुकेश सिंह कोली ने छात्र-छात्राओं को कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए मेहनत व लगन जरूरी है। जिससे लक्ष्य को समय पर प्राप्त कर सकोगे। साथ ही उन्होंने कहा कि निरंतर रूप पठन-पाठन करें तथा कीमती समय को बर्बाद न करें। कहा कि मोबाइल टेबलेट के माध्यम से विभिन्न जानकारी प्राप्त करने में सरलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि पठन-पाठन के लिए जिज्ञासा होनी जरूरी है, जिससे भविष्य बनाने में सफलता प्राप्त हो सकेगी। वहीं जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि मोबाईल टैबलेट के माध्यम से छात्र-छात्राओं को काफी आसानी होगी। कहा कि टेबलेट बच्चों के लिए एक सहारा रहेगा जिससे वह ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को लक्ष्य को हांसिल करने के लिए उसकी ओर फोकस करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से 12 हजार की धनराशि उनके खातों में भेजी जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी आनंद भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी सावेद आलम, प्रधानाचार्य बीसी बहुगुणा, अभिभावक संघ अध्यक्ष मातबर सिंह, शिक्षक जयदीप रावत, देवेंद्र रावत, मोहन घिल्डियाल, संग्राम नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *