विधिक जागरूकता शिविर 7 नवंबर को
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशन में कोविड-19 के दौरान अपने माता या पिता तथा दोनों को खोने वाले बच्चों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहंुचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के तत्वाधान में दिनांक 07 नवम्बर 2021 को समय प्रातः 11 बजे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मा. जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल सिकंद कुमार त्यागी ने कहा कि भारत की आजादी का ‘अमृत महोत्सव‘ के तहत अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के अंतर्गत कोविड-19 के दौरान अपने माता या पिता तथा दोनों को खोने वाले बच्चों तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। मा. जिला जज श्री त्यागी ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपने स्तर से जिला अस्पताल, पी.एच.सी. सेन्टरों, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना के तहत कार्यरत टीमों एवं बाल कल्याण योजनाओं से संबंधित अधिकारीगण एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे सम्बंधित बच्चों तथा उनके परिजनों को लाभ दिये जाने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिये।