Slider

आम जनों की दी गई निर्वाचन की जानकारियां

 

देहरादूनः जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने राजेश कुमान ने अवगत कराया कि को मॉर्डन पब्लिक स्कूल, केदारपुरम पोलिंग बूथ पर उत्तराखण्ड राज्य के सम्मानित नागरिकों-मतदाताओं के श् ज्ञान, दृष्टिकोण और अभ्यास का बेसलाइन सर्वेक्षण-2021 हेतु फोकस्ड समुह चर्चा की गयी। समुह चर्चा में उपस्थित आम नागरिकों की चुनाव के प्रति जागरूकता के सम्बन्ध में कई जानकारियां प्राप्त की गयी जैसे- मतदान पंजीकरण की क्या प्रक्रिया है, ऐसे लोगों की जानकारी जो मतदान में प्रतिभाग नहीं करते हैं, मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु सुझाव, ई0वी0एम0 द्वारा कराये गये मतदान पर लोगों की राय, मतदान के दौरान कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये क्या-क्या सुरक्षात्मक कदम अपनाने चाहियें तथा निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान हेतु आम नागरिकों के बहुमुल्य सुझाव आदि पर विशेष र्चचा की गयी। मतदान के सम्बन्ध में लोगों के बहुमुल्य सुझाव लिये गये। समुह चर्चा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तराखण्ड शासन एवं अर्थ एवं संख्या, निदेशालय, उत्तराखण्ड के माध्यम से किये जा रहे हैं। समस्त उत्तराखण्ड में प्रत्येक जनपद में समुह चर्चा करायी जायेगी। देहरादून में इसकी शुरूआत हो चुकी है।
बैठक में श्रीमती सुशीला रावत, पार्षद, डॉ0 मनोज पंत, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सी0पी0पी0जी0जी, उत्तराखण्ड शासन, श्री राजेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, देहरादून, जिला चुनाव कार्यालय से श्री पी0एस0 रावत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, देहरादून, श्री संदीप पाण्डेय, अपर सांख्यिकीय अधिकारी तथा श्री गोपाल गुप्ता, अपर सांख्यिकीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में 15-20 सम्मानित नागरिक-मतदाता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *