नीलकंठ मास्टर प्लान के प्रस्ताव तैयार करें अधिकारी
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने नीलकंठ मंदिर का मास्टर प्लान तैयार किए जाने के संबंध में लक्ष्मणझूला कैंप कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। कहा कि नीलकंठ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा दी जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नीलकंठ मंदिर में जो-जो कार्य किए जाने हैं उसका प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा की नीलकंठ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा देने हेतु हरसंभव कार्य किए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नीलकंठ मंदिर के आसपास पेयजल सप्लाई, टैंक, सड़क मार्ग, पार्किंग, शौचालय, मेडिकल सेंटर, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य कार्यों को प्रस्ताव में शामिल करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो अन्य कार्य भी किए जाने हैं उन्हें भी प्रस्ताव में शामिल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नीलकंठ मंदिर का सर्वे करते हुए जल्द प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि नीलकंठ मंदिर का प्रस्ताव तैयार करते ही शासन को प्रेषित किया जाएगा।
बैठक में उप जिलाधिकारी यमकेश्वर आकाश जोशी, एसडीओ विद्युत विभाग रवि अरोड़ा, अधिशासी अभियंता पेयजल कोटद्वार आशीष मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जोंक मंजू चौहान, खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनंद, जल संस्थान से शूरवीर सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।