नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा भारत स्काउट्स एण्ड़ गाइड़ के सहयोग से आज रा.इ.कालेज परिसर उज्याड़ी से उज्याड़ी बाजार तक स्वच्छ भारत प्लॉग रन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य उज्याड़ी हरेन्द्र सिंह चौहान ने स्वच्छ भारत प्लॉग रन को हरी झंडी दिखाकर किया।
प्रधानाचार्य श्री चौहान द्वारा गंदगी मुक्त भारत के परिपेक्ष में बोलते हुए कहा कि हर देशवासी का कर्त्तव्य है कि वह अपने परिवेश के साथ-साथ देश की स्वच्छता का संकल्प भी लें, तभी एक आदर्श नागरिक की भूमिका निभा सकते है।
जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम जनपद पौड़ी के विभिन्न गाँवों में ग्राम पंचायत तथा अन्य विभागों, युवा मण्ड़लों के सहयोग से चलाया जा रहा है। विकास क्षेत्र- पाबौ में छानी, सिमखेत, जयहरिखाल के मैंदोली, दुगड्डा के कोटद्वार मेें क्लीन इंड़िया के अर्न्तगत प्लॉग रन के द्वारा प्लास्टिक का कचरा एकत्रित किया गया तथा लगभग 50 किलो प्लास्टिक का कचरा उठाया गया। जिसे ग्राम पंचायत को पंचायती राज विभाग की सहायता से रिसाईकल करने के लिए सौंपा गया। कार्यक्रम में ल्वाली, उज्याड़ी, तमलाक, थपलियाल गांव, गगवाड़ा, गहड़, डडुवादेवी आदि गाँव के युवाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में केसर सिंह असवाल, जिला सचिव भारत स्काउट्स एण्ड़ गाइड़, धर्मसिंह, सरोजनी पुरोहित, शिवानी नयाल, सुनील नेगी, संतोष, अंजना बिष्ट, पारस रावत, अमित बर्थवाल अािद उपस्थित रहे।