पशुबलि पर रोक को प्रशासन का अभियान
देहरादूनः समाज मेें आए तमाम बदलावों के बाद भी कई जगहों से देवताओं को प्रसंन्न करने के नाम पर पशुबलि की सूचनाएं हैं। दून प्रशासन की मंशा है कि इस कू्ररता को बंद किया जाए। उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड देहरादून पशुपालन विभाग के सौजन्य से नागथात में पशु बलि निवारण जनचेतना गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए डॉ0ए0के0 डिमरी, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, देहरादून ने उपस्थित क्षेत्र वासियों व जनप्रतिनिधियों को मंदिर परिसर में पशु बलि पर रोक संबंधी मा0 उच्च न्यायालय व मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेशों से अवगत कराया साथ ही बिसोई मंदिर में भी जनचेतना हेतु आवाहन किया गया।
कार्यक्रम में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की सदस्य श्रीमती रुबिना नितिन अय्यर ने पशुओं के प्रति सहृदय होने व दया करने की सभी से अपील की। मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह चौहान, ग्राम बिसोई ने बताया कि मंदिरों में पशु बलि निवारण की जनचेतना उपस्थित जनमानस द्वारा प्रचारित-प्रसारित होगी सभी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे। कार्यक्रम में ग्राम सभा लाछा जयपाल, पूर्व प्रधान चरण सिंह, सुभाष जोशी, दिल्लेराम आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के डॉ0 रचित बिश्नोई, डी0पी0 डोभाल, बलदेव तोमर आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सतीश जोशी ने किया।