पौड़ी, 22 जुलाई, 2023ः आगामी 01 से 10 सितम्बर, 2023 को जनपद पौड़ी गढ़वाल के गबर सिंह कैम्प कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने भर्ती रैली को शांतिपूर्ण व पारदर्शिता से संपादित किये जाने हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को सेना भर्ती में अत्याधिक संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किये जाने हेतु भर्ती अवधि के दौरान भर्ती स्थल पर शांति एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाना, आपातकालीन परिस्थियों से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर/दूसरे व्यक्तियों के नाम पर भर्ती होने आये अभ्यर्थियों के विरूद्व कार्यवाही तथा अन्य अवैधानिक कार्यों के बचाव हेतु समुचित व्यवस्था, प्राथमिकी दर्ज कराने की व्यवस्था, दलालों आदि से बचाव, हंगामा, उपद्रव करने वालों के विरूद्व उचित कार्यवाही करने और अभ्यर्थियों में किसी प्रकार का विरोध आदि होने की स्थिति के दृष्टिगत पुलिस बल/एल0आई0यू0 की तैनाती करने के साथ ही छात्रों व अन्य खूफिया नजर रखना, राजनैतिक व्यक्तियों के भर्ती स्थल पर जाने से रोक लगाये जाने के लिए समुचित कार्यवाही संपादित करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार, लैंसडाउन, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड दुगड्डा को भर्ती स्थल पर बैरिकेडिंग, टैंट, पेयजल, बिजली, मोबाइल, टॉयलेट व अन्य की व्यवस्था पूर्ण किये जाने से पूर्व उपजिलाधिकारी कोटद्वार व लैंसडाउन सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए भर्ती आयोजन की रूपरेखा तैयार करते हुए 7 दिन के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा भर्ती स्थल वर्षा ऋतु के दृष्टिगत बचाव के लिए स्टेजिंग एरिया में वाटरप्रुफ टैंट, लाईटिंग आदि की व्यवस्था भी पूर्ण करने को कहा। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग खंड कोटद्वार व अधि0 अभि0 निर्माण खंड दुगड्डा को भर्ती स्थल पर 24 घंटे विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी कोटद्वार व लैंसडान को भर्ती स्थल पर समन्वय स्थापित कर मांग के अनुसार चिकित्सक, चिकित्सा परिचालक, एबुलेंस व आवश्यक दवाईयां के साथ प्रतिदिन भर्ती स्थल पर तैनात रहने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को भर्ती में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों के शैक्षिक आदि अभिलेखों की जांच हेतु शिक्षकों की तैनाती करने व शिक्षकों से यह प्रमाण पत्र लिया जाये कि उनके परिवार से किसी भी सदस्य द्वारा भर्ती रैली में प्रतिभाग नहीं किया जा रहा है। कहा कि शिक्षकों द्वारा शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं की जायेगी।
महाप्रबंधक रोडवेज कोटद्वार, सम्भागीय/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी व कोटद्वार को भर्ती रैली के दौरान अन्य जनपदों से आने वाले अभ्यार्थियों हेतु संबंधित जनपदों से जनपद गढ़वाल के लिए पर्याप्त मात्रा में वाहनों का संचालन सुनिश्चित करवाया जाय। साथ ही भर्ती स्थल पर प्रवेश एवं निकासी के समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही भर्ती स्थल पर अभ्यार्थियों को लाने एवं ले जाने के लिए छोटे वाहनों की भी व्यवस्था करने को कहा। कहा कि निर्धारित दर से अधिक किराया लिये जाने पर संबंधित वाहन चालक के विरूद्व कार्यवाही करें। उन्होंने अग्निशमन विभाग को फायर टेंडर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।