जनपद में पिछले 24 घंटों में कोरोना जांच के 274 आर.टी.पी.सी.आर. सैम्पल में कोविड संक्रमण के 02 मामले सामने आये हैं, इसके साथ ही 665 रैपिड एंटीजन टेस्ट और 02 र्ट्रूनेट टेस्ट किये गये जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव रही। वहीं 01 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 04 रह गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अभी तक कुल 17 हजार 386 लोग संक्रमित हुये हैं, जिसमें 17 हजार 151 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सैम्पलिंग लगातार जारी है। कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर विभाग द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। जिसमें वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जरुरत के अनुसार विशेष टीकाकरण शिविर भी लगाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में जनपद में कुल 5 हजार 183 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग में 2 हजार 608 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज व 370 लोगों को दूसरी डोज दी गयी, 45 से अधिक आयु वर्ग के 723 व्यक्तियों को पहली डोज व 670 लोगों को दूसरी डोज दी गयी, वहीं 60 से अधिक आयु के व्यक्तियों में 358 को पहली डोज व 422 लोगों को दूसरी डोज दी गयी, साथ ही 12 गर्भवती महिलाओं 08 हैल्थ केयर वर्कर व 12 फील्ड लेवल वर्कर का टीकाकरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शर्मा ने बताया कि जनपद में अभी तक 18 से 44 आयु वर्ग में 2 लाख 75 हजार 107 के सापेक्ष 01 लाख 52 हजार 167 व्यक्तियों को पहली डोज का टीकाकरण और 8 हजार 770 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 45 वर्ष से 59 आयु वर्ग में 71 हजार 148 के सापेक्ष 84 हजार 216 लोगों को पहली डोज लगायी जा चुकी है, जो कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक है, वहीं 56 हजार 120 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 60 से अधिक आयु वर्ग में 84 हजार 700 के सापेक्ष 77 हजार 533 लोगों को पहली डोज व 53 हजार 717 लोगां को वैक्सीन की दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। विकलांग व्यक्तियों में 6 हजार 611 के सापेक्ष 2 हजार 195 दिव्यागं व्यक्तियों को पहली डोज व 411 दिव्यांग को दूसरी डोज दी जा चुकी है। नेपाली मूल के 774 नागरिकों के सापेक्ष जनपद में 01 हजार 61 नेपाली नागरिकों का पहली डोज का टीकाकरण किया जा चुका है जो कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक है, वहीं 18 नेपाली नागरिकों का दूसरी डोज का टीकाकरण किया गया है।