Slider

देश में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं प्रतिभाएंः डा हरक

जनपद के तहसील कोटद्वार में भाबर क्षेत्र के अंतर्गत रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उमरावनगर में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 22 छात्र-छात्राओं को मा0 काबीना मंत्री डा0 हरक सिह रावत ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानीत किया गया।
कोटद्वार में आज रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमरावनगर में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा0 मंत्री डा0 रावत ने कहा कि कोविड महामारी के बाद विद्यालयों में दिनचर्या शुरू हो चुकी है। उन्होने छात्रों के सम्मान समारोह को आयोजित कराने के लिए विद्यालय परिवार को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों के सम्मान के साथ यह अभिभावकों का भी सम्मान है। बच्चों के साथ अभिभावक भी कड़ी मेहनत करते हैं। मेधावी छात्रों के निर्माण में रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर निरंतर आगे बढ़ रहा है। विद्या मंदिर के बच्चे देश में रोज अपनी प्रतिभा के दम पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। इसके लिए विद्या मंदिर परिवार के आचार्य और प्रबंधन समिति बधाई के पात्र हैं। और यह सभी विद्यालय समाज के सहयोग से आगे बढ रहे हैं। उन्होंने विद्यालय में शैक्षिक माहौल बेहतर बनाने और फर्नीचर उपलब्ध कराने में सहयोग देने का भरोसा भी दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व छात्रों ने सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर पर प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट, प्रबंधक अमित अग्रवाल, संरक्षक विष्णु अग्रवाल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, पूर्व प्रधानाचार्य सोम प्रकाश बलोदी ,कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहनलाल ममगाई ने की प्रकाश देवरानी, विभाग कार्यवाह संजय, मुन्नालाल मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश नैथानी, ओएसडी कुलदीप सिंह रावत, मीडिया प्रभारी धर्मवीर गुसाई ,राज गौरव नौटियाल, पार्षद कमल नेगी, रंजीत रावत, मुकेश ध्यानी, गंगा सिंह, जगत सिंह, दिनेश बिष्ट, विमला शुक्ला आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *