नशे के खतरे को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौडी गढ़वाल की ओर से डी.ए.वी. इण्टर कालेज पौड़ी में नशीली दवाओं के दुरूप्रयोग और नशीली दवाओं के खतरे की जानकारी के सम्बन्ध जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल संदीप कुमार तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि माननीय उत्तरखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौडी गढ़वाल द्वारा डी०ए०वी इण्टर कालेज पौड़ी में नशीली दवाओं के दुरूप्रयोग और नशीली दवाओं के खतरे सम्बन्धी जानकारी के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापको एवं छात्रों को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल संदीप कुमार तिवारी, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, ए०सी०एम०ओ० रमेश कुवॅर, नोडल अधिकारी आशीष गुसॉई द्वारा नशीली दवाओं के दुरूप्रयोग और नशीली दवाओं के सेवन एवं शराब/ सिगरेट की लत से दूर रहने की सलाह एवं समाज को उससे होने वाले खतरे के बारे में जानकारी दी की।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य सुमन्त सिंह नेगी द्वारा किया तथा कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।