Slider

निर्वाचन को लेकर आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने दिए सख्त निर्देश

निर्वाचन को लेकर आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने दिए सख्त निर्देश
आयुक्त गढ़वाल मण्डल/नामावली प्रेक्षक श्री सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में आज आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ हेतु तैयारी को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 विजय कुमार जोगदण्डे, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, बीएलओ, रिटर्निग ऑफिसर तथा सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। राजनैतिक पदाधिकारियों केे साथ निर्वाचन संबंधित कार्याे की चर्चा करते हुए जनपद में मतदान प्रतिशत को बढाने हेतु सुझाव लेते हुए सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारी को लेकर जनपद में किए जा रहे कार्याे को पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। जनपद में सभी 6 विधान सभा में 944 पोलिंग बूथ बनाये गये है। अब तक फार्म 6 के 20293 हजार, फार्म 7 के 7153, तथा फार्म 8 के 3010 स्वीकृत किये गये है। स्वीप के माध्यम से जनपद के समस्त क्षेत्रों में मतदान हेतु जन जागरूकता चलाये जा रहे है। निर्वाचन से संबंधित सभी तरह की जानकारी टॉल फ्री नम्बर 1950 से प्राप्त कर सकेंगे। आयुक्त गढ़वाल ने चौबट्टाखाल एवं लैसडोन में गत निर्वाचन में मतदान प्रतिशत कम रहने पर संबंधित आरओ एवं अधिकारी व बीएलओ को मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु आपसीय बेहतर समन्यवय स्थापित कर, जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी के सहयोग से कार्य करने के दिशा निर्देश दिये। उन्होने बीएलओ को निर्देशित किया कि 18 वर्ष पूर्ण कर नए वोटरों को चिन्हित कर फॉर्म-06 भरवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑनलाइन फार्म भरने हेतु जागरूक करें एवं नए वोटरों से संपर्क कर जानकारी देना सुनिश्चित करें। जिससे वह अपने फोन के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को मतदाता जागरूक हेतु पोस्टर इत्यादि लगाए।
गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार नेे बीएलओ एवं संबंधित अधिकारी को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत रूटो की निरीक्षण कर अपने कार्याे को सुगम बनाने के निर्देश दिये। कहा कि जर्जर बूथों की जानकारी उपलब्ध कराएं, जिससे वहां समय पर कार्य किया जा सकेगा। कहा कि बूथों में पेयजल, विद्युत आपूर्ति साफ-सफाई, शौचालय, झाड़ी कटान का विशेष ध्यान रखे, जिससे मतदाताओं को आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि समस्त आरओ को पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित कार्मिक जन प्रतिनिधि के समन्वय बनाकर आगामी चुनाव की तैयारी हेतु बैठक करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कोटद्वार सीमा क्षेत्र में रह रहे लोगों का नाम दो-दो जगह न हो इसकी समुचित परीक्षण करा ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *