पहले पीएम की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी को प्रेषित की भारत एक खोज
कांग्रेस ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि पर देश के मौजूदा प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर अपने नेता के प्रयासों और देश के प्रति उनके लगाव और समपर्ण की ओर उनका ध्यान खींचा है।
पौड़ी में जिलाधिकारी डा विजय कुमार जोगदंडे को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेसी नेता राजपाल बिष्ट ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि नेहरू ने देश के लिए कुछ नहीं किया। इस सरकार की कोशिश भी यह है कि आजादी के संग्राम से लेकर यहां की लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाली में जो योगदान नेहरू जी ने दिया है उसे इतिहास के पन्नों से हटा दिया जाए।
ज्ञापन के साथ ही पहले प्रधानमंत्री द्वारा लिखित भारत एक खोज भी उन्होंने पीएम को प्रेषित किया है, ताकि वह भी जान सकें कि नेहरू जी के ही कार्य पर आज देश के बड़े बड़े संस्थानों में अध्ययन करने वाले शोधार्थी शोध कर रहे हैं। उन्होंने देश केा कितनी गहराई से समझा होगा। उन्होंने कहा कि भारत एक खोज पुस्तक को देखकर शायद हमारे प्रधान मंत्री महोदय जी की आंखों पर पड़ी वह धंुध शायद कुछ छंट जाए जो वह देश की जनता की आंखों में झोंक कर देश को भ्रमित कर रहे हैं।