Slider

पौड़ी में निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष स्वरोजगार के लिये कैम्प लगाये

जनपद पौड़ी में स्वरोजगार योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष स्वरोजगार के लिये कैम्प लगाये जा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी प्रशान्त आर्य ने जानकारी दी कि जिले में स्वरोजगार योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष स्वरोजगार के लिये कैम्प लगाये जा रहे हैं। उन्होंने संबंधितो को कैंप में बैंकों के आवेदनों का निस्तारण करने व पात्र आवेदकों को ऋण वितरित किये जाने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि दिनांक 02 सितम्बर, 2021 को विकास खण्ड नैनीडांडा तथा 03 सितम्बर को विकास खण्ड बीरोंखाल में स्वरोजगार सम्बन्धी कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 156 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही 50 से अधिक लाभार्थियों को ऋण वितरण किये जाने हेतु मौके पर स्वीकृति दी गयी तथा अन्य औपचारिकतायें पूर्ण की गयी।
उन्होंने कहा कि दिनांक 06 सितम्बर, 2021 को विकास खण्ड रिखणीखाल, 07 सितम्बर को विकास खण्ड पौड़ी, 08 सितम्बर को विकास खण्ड एकेश्वर एवं पोखड़ा, 09 सितम्बर को विकास खण्ड पाबौ एवं थलीसैंण, 10 सितम्बर को विकास खण्ड यमकेश्वर, 13 सितम्बर को विकास खण्ड कल्जीखाल एवं दुगड्डा, 14 सितम्बर को विकास खण्ड द्वारीखाल एवं जयहरीखाल तथा दिनांक 15 सितम्बर, 2021 को विकास खण्ड कोट एवं खिर्स में स्वरोजगार कैंपों का आयोजन किया जायेगा। सभी कैंपों हेतु संबंधित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद से प्रतिदिन इन कैंपों में निस्तारित किये गये ऋण आवेदनों की भी गहन समीक्षा की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बन्धित संचालित स्वरोजगार योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष इन कैंपों में अधिकाधिक लाभार्थियों को प्रतिभाग कराकर ऋण वितरण करने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *