Slider

फसल बीमा करने में कोताही ना करें बैंकः सीडीओ

फसल बीमा करने में कोताही ना करें बैंकः सीडीओ
देहरादूनः मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक में कि योजनंतर्गत ऋणी कृषकों का फसल बीमा करने में बैंक शाखाओं द्वारा कोताही बरते जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत सभी बैंक निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि रबी 2018-19 में लगभग 3400 ऋणी कृषकों का बीमा किया गया था किन्तु रबी 2020-21 में मात्र 725 कृषकों का फसल बीमा बैंक शाखाओं द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भारत सरकार का फ्लैगशिप प्रोग्राम है जिसमे बैंक शाखाओं द्वारा कृषकों के हितों को अनदेखा किया जा रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2021-22 में फसल गेहूं जिसकी अंतिम तिथि 15-12-2021 है व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में फसल सेब, आड़ू, माल्टा, आम, लीची, संतरा, मौसम्बी, आलू, टमाटर व मटर जिसकी अंतिम तिथि 31-12-2021 है में अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये गए। अऋणी किसान अपनी फसल का बीमा नजदीकी ब्ैब्से करा सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक में रोष प्रकट करते हुए बैंक समन्वयकों को निर्देश दिये कि रबी 2021-22 में शत-प्रतिशत पात्र किसानों का फसल बीमा करना सुनिश्चित करें। रबी 2021-22 अंतर्गत फसल बीमा योजनाओं में जिला देहरादून में 14000 कृषकों का लक्ष्य दिया गया है जिसमें बैंक समन्वयकों द्वारा लक्ष्य पूर्ति करने का आश्वासन दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गए की कैम्प लगाकर योजना का प्रचार प्रसार किया जाये व बैंकों द्वारा समय से भारत सरकार के पोर्टल पर एंट्री की जाये। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी, मुख्य उद्यान अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, ए0आई0सी0 के अधिकारी, समस्त बैंक समन्वयक व कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *