पौड़ी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बनाये गये बैनर का जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कलेक्ट्रेट परिसर में लोकापर्ण किया गया। उन्होंने इस कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए कहा कि कॉलेजों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं सहित अध्यापकों को इस कार्यक्रम में बढ़चढ कर प्रतिभाग करना चाहिए। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 24 अक्टूबर, 09 नवम्बर तथा 19 नवम्बर, 2022 को होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बेनर का निर्माण किया गया।
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के समन्वयक जगमोहन सिंह कठैत ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय शिक्षा परिषद के द्वारा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से प्रायोजित, स्वच्छता, विकास क्रियान्वयन योजना के गाइड लाइन के तहत कॉलेजों में सुविधाओं की जानकारी ली जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज में प्रशाधन, स्वच्छ जल सुविधा, नालियों की साफ-सफाई, कूड़ेदान, स्वच्छ हरित परिसर व छात्र-छात्राओं की पठन-पाठन की व्यवस्था भी देखी जा रही है।
इस मौके पर निदेशक प्रो0 प्रभाकर बडोनी, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ0 आंनद भारद्धाज, डॉ0 एम0 सी0 पुरोहित, डॉ0 रजनी बाला, समन्वयक प्रमोद नौडियाल सहित अन्य उपस्थित थे।
Slider