Slider

रन फार यूनिटी मैराथन को मंत्री ने दिखाइ्र हरी झंडी

रन फार यूनिटी मैराथन को मंत्री ने दिखाइ्र हरी झंडी
प्रदेश के मा. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज भारत की एकता अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी मैराथन को केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर द्वार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आयोजित रन फॉर यूनिटी मैराथन कार्यक्रम में उन्होंने कहा सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार पटेल ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया।‬ उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल जी समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता व अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है।
आयोजित कार्यक्रम के पश्चात क्षेत्र भ्रमण के दौरान डांग गाव की घास ले जाने वाली मातृशक्ति से मुलाकात करते हुए मा0 मंत्री डॉ रावत ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की बेहतरी के लिए प्रयासरत है। राज्य सरकार ने महिलाओं के सर से घास का बोझ कम करने के लिए घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया है। प्रदेश सरकार काम-काजी महिलाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनकी आवश्यकताओं का सामान किट के रूप उपलब्ध करा रही है। मंत्री डॉ रावत ने संज्ञान लेते हुए कहा कि शीघ्र ही डांग क्षेत्र में घस्यारी किट वितरित जाएगी।
आयोजित कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष भाजपा गिरीश पैन्यूली, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बन्गियाल, मीडिया प्रमुख गणेश भट्ट सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *