सीएम हेल्पलाइन 1905 के निस्तारण की प्रगति से संतुष्ट दिखे जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में सीएम हेल्पलाइन 1905 की वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने उनके द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में विभिन्न विभागों द्वारा निस्तारण में दिखायी गयी प्रगति से संतुष्टी व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग 1905 हेल्पलाइन की पेन्डेंसी ना रखें तथा जितने भी पुराने मामले हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे मामले जिनमें भौतिक सत्यापन किया जाना हो, करना सुनिश्चित करें तथा जहां पर संबंधित आवेदक से बात की जानी है बात करते हुए समस्या का निराकरण करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी वर्चअल माध्यम से उपस्थित थे।