सीडीओ ने ली स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की बैठक
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र पौड़ी के तत्वाधान में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बैठक आयोजित की गई।
इस मौके पर उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान पर जिले की प्रगति पर चर्चा करते हुए अभियान को गति प्रदान करने के को कहा। उन्होंने जनपद में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों को लेकर जिला पंचायत पौड़ी को आवश्यक सहयोग मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत पौड़ी को नेहरू युवा केन्द्र के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सचिव ने वेबिनार के माध्यम से स्वच्छ भारत कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। साथ ही उन्होंने जिले में स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति की भी जानकारी ली। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की ओर बताया गया कि 23 अक्टूबर 2021 को पूल्ड आवास कालोनी पौड़ी में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।स्वच्छता कार्यक्रम प्रातः 8ः00 से लेकर 10ः30 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें पूल्ड आवास कॉलोनी के अधिकारी और कर्मचारी जिला पंचायत पौड़ी, नगरपालिका पौड़ी तथा स्वजल आदि मिलकर सफाई अभियान में प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागियों के लिए टी-शर्ट की व्यवस्था जिला पंचायत और स्वजल जबकि ग्लब्स की व्यवस्था नगर पालिका के द्वारा की जाएगी। स्वच्छता अभियान समाप्त होने के उपरांत जलपान की व्यवस्था स्वजल पौड़ी के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र शैलेश भट्ट, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह, परियोजना अधिकारी स्वजल दीपक रावत आदि मौजूद रहे।