सीडीओ ने स्वीकृत की विकास योजनाओं की धनराशि
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत जनपद के विकासखंड़ों की समूहों को कुल धनराशि 25,79,912.00 ( पच्चीस लाख उनासी हजार नौ सौ बारह मात्र) स्वीकृति प्रदान की। है। यह धनराशि सीधे सम्बन्धित स्वयं सहायता समूहों के खाते में उन्हें स्वावलंबन बनाने हेतु समूहों को बैंक ऋण ब्याज प्रतिपूर्ति सहायता प्रदान करने के लिए अवमुक्त की गयी।
मा० मुख्यमंत्र घोषणा के तहत जनपद के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को स्वावलंबन बनाने हेतु समूहों को बैंक ऋण ब्याज प्रतिपूर्ति सहायता प्रदान करने में विकासखण्ड कोट के 103, खिर्स 19, पौड़ी 72, बीरोंखाल 55, नैनीडांडा 14, पोखड़ा 14, यमकेश्वर 103, पाबौ 22, थलीसैंण 90, दुगड्डा 43, जयहरीखाल 29 कल्जीखाल 03 तथा एकेश्वर के 33 स्वंय सहायता समूह सहित 600 स्वयं सहायता समूहों को समूहवार पृथक-पृथक धनराशि सहित कुल धनराशि 25,79,912.00 ( पच्चीस लाख उनासी हजार नौ सौ बारह मात्र) आंवटित की गयी है।