स्कूलों में लगाए विधिक जागरूकता शिविर
देहरादूनः प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने अवगत कराया है कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के पराविधिक कार्यकर्तागण द्वारा “अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस” के उपलक्ष्य पर सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाईन का पालन करते हुए जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों द हरमिटेज स्कूल गूलर घाटी रोड़, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बालावाला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चन्द्रोड, राजकीय इण्टर कॉलेज सोरना डोभरी एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोभरी विकासनगर, राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल, चदंन नगर स्थित खुला बाल आश्रय घर, डाण्डा लखोंड नाला पानी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढकरानी विकासनगर, में विधिक जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में प्राधिकरण द्वारा सभी छात्राओं को जानकारी दी कि इस दिन को मनाने का मकसद लेागों को जागरूक करना है कि समाज में जितना हक और अधिकार पुरूशों को है उतना ही हक लड़कियों या महिलाओं का भी है। इसके अतिरिक्त यह भी जानकारी दी कि यह दिवस इसलिये भी मनाया जाता है कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार में कमी लाई जाए। इसके अतिरिक्त उक्त शिविर में महिलाओं के अधिकार,कन्या भू्रण हत्या, दहेज उत्पीड़न आदि के बाबत् भी जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त शिविर मंे उपस्थित छात्राओं की समस्याओं का निवारण भी किया गया। उक्त शिविर मे लगभग 395 व्यक्ति लाभान्वित हुए।