Slider

14 अक्टूबर को उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021

तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या
दिनांक 14 अक्टूबर
शायंकाल 4 बजे तक

(1) श्री बदरीनाथ धाम -2377
(2) श्री केदारनाथ धाम –
4051 ( हेली यात्री सहित)
(3) श्री गंगोत्री धाम- 626
(4) श्री यमुनोत्री धाम- 769
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 7823

• दिनांक 1-13 अक्टूबर को हैलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्री – 8354
• श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट शीतकाल हेतु 10 अक्टूबर को बंद हो गये हैं।

18 सितंबर 2021 से 14 अक्टूबर 2021 तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 114195( एक लाख चौदह हजार एक सौ पिचानबे)

•आवश्यक सूचना
चारधाम यात्रा हेतुअब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं।
देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।

• उत्तराखंड चारधाम जानेवाले तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश में निशुल्क कोविड जांच केंद्र स्थापित किया गया है साथ ही विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क यात्रियों की सहायता कर रहे हैं।

•प्रेषक मीडिया प्रभारी उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड.
[6:41 pm, 14/10/2021] +91 70550 07012: युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल को आर्थिक सहायता के लिए शासनादेश जारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की थी घोषणा

22 करोड़ 24 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई

युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के अन्तर्गत युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल को स्वावलम्बन के लिए छः माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के अन्तर्गत युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों को स्वावलम्बन के लिए 22 करोड़ 24 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति का शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस राशि से प्रदेश के युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों को छः माह आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना काल में  युवक मंगल दलों और महिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *