नाम मंजू रावत, ग्राम व पोस्ट गडोली, पट्टी ढाईज्याली, पौड़ी गढ़वाल। यह पता मंजू रावत का है जिन्हें राज्य बनने से पहले भी ब्लाक की प्रथम महिला होने का गौरव प्राप्त हुआ और अभी वर्तमान में भी वह तीसरी बार थलीसैण प्रमुख पद की शोभा बढ़ा रही हैं। गत दिवस दीपावली पर मंजू ने भैला कार्यक्रम शिरकत की तो भैला खलते हुए उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हर कोई उनकी नेतृत्व क्षमता के साथ ही उनकी सादगी गांव के प्रति उनका लगाव व नेतृत्व क्षमता को सराहनीय बता रहे हैं।
आज के समय में जहां पंचायत स्तर पर एक बार चुने गए प्रतिनिधि दूसरी बार फिर चुनाव लड़ने का साहस जुटा पाते हैं। या कोई लड़ता भी है तब अपवाद स्वरूप को छोड दें तो ज्यादातर को असफलता ही हासिल होती है। लेकिन ठेठ ग्रामीण परिवश से निकली गडोली निवासी मंजू रावत ने क्षेत्र के विकास में कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं जिनका बाहरी विकास खंडों में भी जिक्र किया जाता है।
मंजू रावत सबसे पहले 1996 से 2002 तक थलीसैण की ब्लाक प्रमुख रही। उसके बाद 2009 से 2014 तक उन्होंने थलीसैण ब्लाक का नेतृत्व संभाला। और फिर 2019 के चनाव में जीत का सेहरा उन्हीं के सिर पर बंधा और आज भी वह क्षेत्र को नेतृत्व प्रदान कर रही हैं।
बता दें कि थलीसैण पौड़ी जनपद का सबसे बड़ा ब्लाक है। जिसमे 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं। बात चाहे क्षेत्रफल के विस्तार की हो, जनसंख्या के आधार पर हो इसका कोई सानी नहीं है।
बेहद पिछड़ा क्षेत्र के बावजूज मंजू रावत ने अपने गड़ोली गांव से लेकर पूरे थलीसैण क्षेत्र में अपनी काबिलियत को साबित किया। गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली पानी जैसी बुनियादी समस्याओं के समाधान में ब्लाक प्रमुख के प्रयास सराहनीय तो हैं ही उल्लेखनीय भी हैं।
थलीसैण क्षेत्र के गांव दूरस्थ बहुत हैं लेकिन पहाड़ की संस्कृति के सच्चे संवाहक यहीं के लोग हैं। दीपावली पर ब्लाक प्रमुख मंजू रावत भैला कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। पूरे सलीके से भैला खेलने का उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जमीन से जुड.कर राजनीति के अलावा अपनी संस्कृति व परंपराओं के निर्वहन में आम ग्रामीणों को जोड़कर चलने की विशेषता मंजू रावत को अन्य जन प्रतिनिधियों से अलग पहचान देती है, और यही कारण है 1996 में क्षेत्र की जनता ने मंजू रावत पर जो भरोसा जताया था, वह वर्तमान तक कायम है। ब्लाक प्रमुख मंजू रावत ने अपने क्षेत्र के साथ ही प्रदेश के सभी जनमानस को दीपावली व ईगास की शुभमनाएं दी हैं।