शहरों के साथ गांवों का विकास भी जरूरीः डा धन सिंह रावत
पैठाणीः प्रदेश के शिक्षा, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने पैठाणी-कण्डारस्यूं पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास किया एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस योजना से दर्जनों गांवो में व्याप्त पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस सौगात के लिए क्षेत्र वासियों ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया।
आंकड़ों का हिसाब देखें तो उक्त पंपिंग योजना से 30 गांव, 46 तोक 1800 परिवारों की कुल जनसंख्या 20,000 को शुद्ध पेयजल सुविधा का लाभ मिलेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान डा रावत ने हजारों की तादाद में अपने चाहने वालों के सामने प्राचीन राहु मंदिर तक इंटर लॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया। अपेन संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के विकास को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है। इसमें कोई शंका नहीं कि उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए शहरों के साथ गांवों का विकास जरूरी है। इसी दिशा में सरकार अग्रसर है।