हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह ने शुक्रवार को आगामी 04 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले कांवड़ मेला-2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में कांवड़ मेला के प्रवेश द्वार शंकराचार्य चौक से पूरी कावंड़ पट्टी का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वप्रथम कांवड़ मेला के प्रवेश द्वार शंकराचार्य चौक पहुंचे, जहां से उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ कांवड़ पट्टी का निरीक्षण करना प्रारम्भ किया। जैसे ही वे कांवड् पट्टी के प्रवेश द्वार पर पहुंचे, तो उन्हें कांवड़ पट्टी पर झूलती हुई पेड़ों की टहनियां तथा आसपास झाड़ियां दिखाई दी। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को जहां पर भी इस तरह की टहनियां व झाड़ियां आदि लटकी पड़ी हैं, उनकी यथाशीघ्र कटाई-छंटाई करने के निर्देश दिये। इसके बाद वे थोड़ी आगे बढ़े तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ पट्टी के किनारे-किनारे लगी हुई रेलिंग की ओर इशारा करते हुये कहा कि रेलिंग की ऊंचाई कम होने की वजह से इसके किनारे-किनारे अलग से टिन शेड लगानी पड़ती है। इस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को रेलिंग की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि समय-समय पर बरसात होने की वजह से कांवड़ पट्टी के किनारे-किनारे कहीं-कहीं पर सुरक्षा दीवार टूटने के साथ ही भू-धंसाव हो गया है, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे स्थलों का चिह्नीकरण करते हुये पूरी नहर पट्टी की मरम्मत की जाये। उन्होंने नहर पट्टी पर कावंड़ियांे की सुविधा के लिये जगह-जगह स्थापित किये गये पानी के पोस्टों का जायजा लिया तथा जिनमें टोंटी नहीं लगी है, वहां टोंटी लगाने एवं पानी की सप्लाई निरन्तर बनाये रखने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से पथ प्रकाश व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि जहां पर भी लाइट आदि की व्यवस्था होनी है, उसका समय से पूर्व अच्छी तरह परीक्षण कर लें तथा जहां-जहां पर भी लाइट स्थापित करने की आवश्यकता है, उसे स्थापित करना सुनिश्चित करें।
श्री धीराज सिंह गर्ब्याल एवं श्री अजय सिंह आगे बढ़ते हुये भंगत सिंह घाट, ऊंचा पुल, दुर्गेश्वर महादेव मन्दिर श्याम नगर कॉलोनी ज्वालापुर, लालपुल होते हुये आगे बढ़े तो उन्हें कांवड़ पट्टी पर एक जगह सड़क धंसी हुई मिली, जिस पर उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इसकी मरम्मत यथाशीघ्र करने के निर्देश दिये। यहां से आगे बढ़ते हुये वे जटवाड़ा पुल होते हुये सन्त रविदास घाट के निकट बने हुये सुलभ टॉयलेट काम्पलेक्स पहुंचे, जहां उन्होंने सुलभ टॉयलेट कॉम्पलेक्स में स्थापित शौचालयों का निरीक्षण किया तथा इनमें साफ-सफाई तथा पानी की पूरी व्यवस्था रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोहे का पुल, जल विज्ञान अनुसंधान केन्द्र बहादराबाद, खेलड़ी गांव, शिव विहार कॉलोनी, केदारपुरम, दौलतपुर गांव, डीएवी पब्लिक स्कूल होते हुये कृषि विज्ञान केन्द्र धनौरा के पास पहुंचे, जहां पर उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगर कहीं पर शौचालयों में दरवाजे नहीं हैं, तो उन्हें लगाया जाये एवं कांवड़ पट्टी पर जहां पर भी प्लास्टिक आदि पड़ा है, उसका उठान करते हुये निस्तारण करना सुनिश्चित करें।