देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज त्रिवेणीघाट का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधिकरियों को निर्देशित किया त्रिवेणीघाट पर सफाई व्यवस्था के साथ ही अतिक्रमणमुक्त रखा जाए। निर्देशित किया कि घाट को सौन्र्यीकरण कार्यों यथावत रखने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंनें सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बरसात के दृष्टिगत प्रतिदिन गंगा का जलस्तर की स्थिति की रिपोर्ट के साथ नदी, तटबन्दीय क्षेत्रों पर रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानान्तरित करने तथा सम्बन्धित विभागों को शासकीय भूमि, गंगा किनारे, नदियों के किनारे अतिक्रमण हटाने तथा विभागीय सम्पत्यिों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को त्रिवेणीघाट की भव्यता बनाए रखने के साथ ही सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कावड़ यात्रा में त्रिवेणीघाट पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं अन्य जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए सिंचाई विभाग एवं सम्बन्धित रेखीय विभागों को जलस्तर की सूचना के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, तहसीलदार चमन सिंह, लोनिवि, सिंचाई, एमडीडीए, विद्युत आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।