टिहरी, दिनांक 22 जुलाई, 2023
‘‘जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शनिवार को तहसील कार्यालय, कीर्तिनगर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त कक्षों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी/ पटल सहायकों से कार्यों की जानकारी लेतेे हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय में संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, बायोमैट्रिक उपस्थिति को चैक करने, आपदा क्षति का तत्काल मुआवजा देने, न्यायालय वादों एवं धारा-4 के वादों का समयान्तर्गत त्वरित निस्तारण, विरासतन मामलों का शतप्रतिशत निस्तारण करने तथा समस्त अधिकारी/पटल सहायकों द्वारा अपने-अपने पटलों से संबंधित पत्रावलियों का संचरण प्राथमिकता पर ई-ऑफिस के माध्यम से करने के निर्देश दिये गये। साथ ही कार्यालय में फाइलों का रख-रखाव, साफ-सफाई, फायर सेफ्टी, प्रत्येक अधिकारी/पटल सहायकों की टेबल पर नेम प्लेट लगाने, आलमारियों में रखी फाइलों की सूची चस्पा करने अन्य समस्त व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द करने के निर्देश दिये।
उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत ने बताया कि विरासतन मामलों, राजस्व वाद, धारा-4 के वाद, वसूली, आरसी, न्यायालय वाद आदि के संबंध में जानकारी दी गई। इस मौके पर तहसील कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।