एक कॉल पर घर पर ही मिल जाएंगी ई डिस्ट्रिक की नागरिक सेवाएं
देहरादून शहर में अपणि सरकार पोर्टल की नागरिक सेवाएँ हुई शुरू
सीएचसी के प्रदेश प्रबंधन ने सभी 100 वार्डों में तैनात की सेवाप्रदाताओं की टीम
देहरादूनः सूबे की राजाधानी देहरादून के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। यहां अपणि सरकार पोर्टल की नागरिक सेवाएं सीएससी के डोर स्टेप डेलीवेरी कार्यक्रम के तहत एक कॉल पर घर पर ही उपलब्ध हो जाएंगी। सीएससी के राज्य प्रबंधन की सेवा प्रदाता टीम ने इन सेवाओं पर काम करना शुरू कर दिया है।
सीएससी जन सेवा केंद्र के प्रदेश कार्यालय प्रबंध सुप्रीत ने बताया कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने अपणि सरकार पोर्टल की ई डिस्ट्रिक सेवाएं के तहत डोर स्टेप डिलीवरी कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ के साथ ही सीएचसी की ओर से यह सेवा शुरू कर दी गई है।
वर्तमान में पायलट रूप में ये सेवा देहरादून शहर के 100 वार्डों में नजदीकी सीएससी केंद्र के संचालक द्वारा उपलब्ध करायी जाने लगी है। इसमें नागरिकों को सीएचसी में सिर्फ एक कॉल करना है और उन्हें सीएससी से जुड़ी नागरिक सेवाएं घर पर ही मिल जाएंगी।
उन्होंने बताया कि सेवा के लिए देहरादून शहर के सीएससी संचालकों को पुलिस वेरीफिकेशन के उपरांत पहचान.पत्र जारी किए गए हैं। इस सेवा का लाभ उठानें के लिए नागरिक 18009110007 टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं तथा उनकी सुविधानुसार घर पर ही आवेदन लिया जाएगा तथा सम्बंधित प्रमाण पत्र, अभिलेख घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।
—-