कृषि मंत्री ने साझा किए अनुभव, उन्नत कृषि को मिलेगा बेहतर बाजार
उत्तराखण्ड राज्य को कृषि विपणन सेवाओं में विश्व के पटल पर उत्कृष्ठ स्थान प्रदान करने के उद्देश्य से कृषि मंत्री गणेश जोशी ने थोक बाजार के विश्व संघ द्वारा कानकुन, मैक्सिको में उपभोक्ताओं की अपेक्षानुरूप, थोक एवं फुटकर बाजार का आधुनीकरणष् विषय पर आयोजित किये गये सम्मेलन में प्रतिभाग किया।
उन्होंने बताया कि मैक्सिकों की सबसे बड़ी मंडी में से एक सेंट्रल दा ऐबसटा का कुल क्षेत्रफल 833 एकड़ है जो कि विश्व में उपलब्ध मार्केटों में सर्वाधिक क्षेत्रफल है। यहां पर प्रतिदिन 5 लाख लोग अपना व्यापार करने के लिए आते हैं तथा 60000 छोटी गाड़ियां, ट्रक इत्यादि प्रतिदिन इस मंडी में आते हैं। अनुभव साझा करने हेतु उन्हें इनवेस्टर समिट हेतु आमंत्रित किया है।
मंत्री ने बताया कि कानकुन सम्मेलन में 165 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कोरिया एवं फ्रांस के कृषि मंत्रियों एवं दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधि मंडल से उत्तराखण्ड के कृषि क्षेत्र, कृषि उपज प्रसंस्करण आदि क्षेत्रों में निवेश करने हेतु अनुरोध किया।
सम्मेलन में थोक बाजार से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी। इसके अलावा फ्रैंकफुर्ट, जर्मनी के कृषि थोक बाजार का भ्रमण किया गया एवं विश्व स्तर की सुविधाओं का विश्लेषण किया गया ।
मंत्री ने कहा कि कृषि विपणन हेतु विश्व स्तर सुविधाओं के अनुभवों को उत्तराखण्ड राज्य में शीघ्र लागू कर उत्तराखण्ड राज्य में कृषि विपणन की सुविधाओं को विश्व स्तर का बनाया जायेगा ।