पुरानी पेंशन बहाली को ज्ञापन सौंपे
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव श्री सीताराम पोखरियाल द्वारा देहरादून में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विभिन्न दलों के विधायकों को ज्ञापन सौंपा।
श्री सीताराम पोखरियाल द्वारा बागेश्वर से भाजपा विधायक चंदन रामदास घनसाली से भाजपा विधायक शक्ति लाल शाह ,काशीपुर से भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ,ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठोर नानकमत्ता से भाजपा विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, यम्केश्वर से भाजपा विधायक श्रीमती रितु खंडूरी, लैंसडाउन से भाजपा विधायक महंत दिलीप रावत सहित, कांग्रेस के जसपुर से विधायक आदेश चौहान कांग्रेस से ही केदारनाथ से विधायक मनोज रावत, भगवानपुर से कांग्रेस विधायक श्रीमती ममता राकेश रानीखेत से कांग्रेस विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा और भीमताल से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा को पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में ज्ञापन सौंपा स
श्री सीताराम पोखरियाल एवं इस अवसर पर उपस्थित मंडलीय अध्यक्ष जयदीप रावत ने बाद में प्रेस को बताया कि सभी विधायकों का पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रुख सकारात्मक है और सभी ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए सदन और सरकार में पुरजोर पैरवी करने की बात कहीस यह भी बताया कि 23 अगस्त को संगठन की इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा भी 1 माह के अंतर्गत पेंशन मुद्दे को सुलझाने की बात कही गई है और वेतन विसंगति समिति के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह को पुरानी पेंशन बहाली हेतु अलग से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों से वार्ता कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है स