देहरादूनः कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने मोदी सरकार साधा निशाना
सूबे की राजधानी देहरादून में आयोजित कांग्रेस के सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कांग्रेसियों में ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि पीएम मोदी जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए चुनावी शंखनाद भी कर दिया।
खरगे ने कहा कि 15 लाख, काला धन लाऊंगा, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा को कोरा बताते हुए कहा कि यही मोदी की गारंटी है। कहा कि आजकल उड़ने के लिए भी मोदीजी की परमिशन लेनी पड़ती है। फिर हेलिकॉप्टर में चढ़ने, उतरने, हेलिकॉप्टर लैंडिंग में भी उनकी परमिशन लेनी पड़ती है।
उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भी सरकार का तंज कसा। कहा कि ऐसी न जाने कितनी हत्याएं हुई हैं। किसको मालूम? जोशीमठ में हादसा हुआ, लेकिन हादसों से बचाव की कोई सोच नहीं है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है।
कहा राहुल गांधी की यात्रा से भाजपा भय खा रही है। कहा गैस सिलिंडर 450 का था अब 1000 पार हो गया है। आम जन बुरी तरह से त्रस्त हो रखा है।
कहा कि 70 साल में अगर हम कुछ नहीं करतेे तो मोदी जी आप प्रधानमंत्री न बनते।