पौड़ीः लोक सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। इसी संदर्भ में ब्लाक कांग्रेस कमेटी पोखड़ा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुये पार्टी के प्रत्याशी की जीत को तय करने के लिए विचार विमर्श किया गया।
कांग्रेस की समावेशी विचार धारा को जन जन तक पहुचाने के लिए संकल्प लिया गया और बूथ, सेक्टर एवम न्यायपंचायत स्तर पर टीमें गठित की गई। इस अवसर पर ए.आई.सी.सी. सदस्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने गणेश गोदियाल के रूप में एक योग्य प्रत्याशी गढ़वाल लोकसभा को दिया है, जिसका लाभ कांग्रेस को चुनाव में मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार भ्रष्टाचार में आंकठ डूबी हुई है। युवा बेरोजगार भटक रहे हैं, अग्निवीर योजना एवं अंकिता भंडारी जैसे जघन्य हत्याकांड में भाजपा के पदाधिकारी सम्मलित हैं। जिसका खमियाजा भाजपा को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
कहा कि भाजपा, भय एवं लालच के बलबूते कांग्रेस के अवसरवादी लोगों को अपने दल में शामिल करा रही हैं। जनता एवं काग्रेंस का समर्पित कार्यकर्ता इसका जवाब भाजपा को लोकसभा चुनाव में हराकर देगी।
बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुणोदय विष्ट, महामंत्री विजयदर्शन रावत, पी.सी.सी सदस्य सुरेंद्र रावत एवं प्रदेश महिला महामंत्री पूनम कैंत्युरा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।