Slider

सीडीओ ग्राम पंचायत प्रधानों से ली कोविड टीकाकरण की जानकारी

मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गढ़वाल प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त विकास खण्डों के प्रधानगणों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी श्री आर्य द्वारा सभी प्रधानगणों को उनकी ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण करवाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति घर से कोविड टीकाकरण सेन्टर तक जाने में असमर्थ हैं, उनके लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन ग्राम पंचायतों में कैम्प लगवाकर घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण किया जायेगा। जिन नागरिकों द्वारा कोविड का एक भी टीका नहीं लगाया गया है, उनका नाम, पता व मोबाइल नम्बर की सूची विकास खण्ड के प्रभारी चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु समस्त प्रधानगणो से अनुरोध किया गया है। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त प्रधानगणों को अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में झाड़ी कटान/आपदा से क्षतिग्रस्त पुस्ते, रास्ते आदि की मरम्मत के साथ-साथ अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने हेतु भी अनुरोध किया गया।
बैठक में ग्राम प्रधान भटिगांव विकास खण्ड पाबौं द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत भटिगांव में 10 व्यक्ति, जिनकी उम्र 90 वर्ष से अधिक है, उनको कोविड-19 द्वितीय टीका नहीं लगाया गया है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत भटिगांव में आतिथि तक विधायक निधि की धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। प्रधान ग्राम पंचायत सरणा विकास खण्ड पाबौं द्वारा अवगत कराया गया कि मनरेगा के अन्तर्गत आतिथि तक धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। विकास खण्ड कल्जीखाल में 87 ग्राम पंचायतों में से 60 ग्राम पंचायतों में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। ग्राम प्रधान बेडगांव प्रमोद रावत व अन्य द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु शेष रह गयी ग्राम पंचायतों में 11 सितम्बर, 2021 को पंचायत भवन में कैम्प के माध्यम से टीकाकरण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *