देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने वर्तमान में कई स्थानों वनाग्नि की घटनाओं के दृष्टिगत वन विभाग के अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को कहा कि वनाग्नि की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करें, जिससे आग को बेकाबू होने से रोका जा सके। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को वनाग्नि नियंत्रण हेतु क्षेत्रवार बनाई टीमों को सक्रिय रखनें के निर्देश दिए। कहा कि सूचनाओं का आदान-प्रदान समय पर हो ताकि वनाग्नि को समय रहते नियंत्रण कर लिया जाए।
उन्होंने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को निर्देशित किया वनाग्नि की सूचना प्राप्त होते कन्ट्रोलरूम से सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय करते हुए त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने/प्रभावी निंयत्रण हेतु राजस्व विभाग अपने संसाधनों सहित तैयार रहे। साथ ही आग लगाने वाले तत्वों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।