कोटद्वार में विधिक शिविर आज
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा दिनांक 18 सितम्बर, 2021 को समय प्रातः 11ः00 से मॉर्डन प्राइमरी स्कूल मोटाढांग कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में जनजातीय क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिविर आयोजित किया जायेगा।
सिविल जज(सीडी)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल संदीप कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मा. उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के माह सितम्बर, 2021 के प्लान ऑफ एक्शन के अनुपालन में श्रीमान जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल की अध्यक्षता में दिनांक 18 सितम्बर, 2021 को प्रातः 11ः00 मॉर्डन प्राइमरी स्कूल मोटाढांग कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में जनजातीय क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण/टीकाकरण/दवा वितरण, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर लगाकर आवश्यक प्रमाण पत्र बनाकर जनजातीय लोगों की वास्तविक समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। साथ ही कोविड-19 का टीकाकरण भी किया जायेगा। साथ ही साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जनपद पौड़ी गढ़वाल में निवासरत अनुसूचित जनजातियों के व्यक्तियों के परिवारों की वास्तविक समस्याओं की जानकारी हेतु उनके क्षेत्र का भ्रमण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिविर में जनपद पौड़ी गढ़वाल के अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण कराकर लाभ उठा सकते हैं।