कोरोना काल मे प्रदेश में पहली बार कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यालय खुलने जा रहे है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के बाद ये फैसला लिया है।
कोरोना महामारी के कारण पिछले डेढ़ साल से बंद चल रहे पहली से पांचवी कक्षा तक के सरकारी व निजी स्कूलों को भी उत्तराखंड सरकार ने अब खोलने का निर्णय ले लिया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा करने के बाद 21 सितंबर से स्कूल खोले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बच्चे बहुत समय से स्कूल जाने से वंचित हैं।
हालांकि, बच्चों को स्कूल भेजना है या नहीं, यह अभिभावकों पर ही निर्भर करेगा। अभिभावकों की परमिशन के बाद ही बच्चों को स्कूल में आने की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में भी शिक्षा विभाग आदेश जारी करेगा। उसके साथ ही स्कूलों में सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा, ताकि छोटे बच्चों की सेहत से किसी भी तरह का खिलवाड़ ना हो सके। वहीं, स्कूलों में छात्रों की अधिक संख्या होने पर यह भी निर्णय लिया जा सकता है कि सम, विषम के आधार पर बच्चों को स्कूल बुलाया जाए।