अभिभावकों ने लगाया लापरवाही का आरोप, सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
देहरादूनः एक ओर जहां कोचिंग सेंटरों की अव्यवस्थाओं पर प्रदेश से लेकर केंद्र तक की सरकारें एक्शन में हैं वहीं जनपद रूड़की एक स्कूल की हरकतों पर अभिभावक भी कुछ इसी तरह से परेशान हैं। सोशल मीडिया पर संबंधित स्कूल की अव्यवस्थाओं पर अभिभावक चिंता जता रहे हैं।
एक अभिभावक की जानकारी के मुताबिक उनका बच्चा एसपी ग्लोबल इंटरनेशलन स्कूल कक्षा तीन पढ़ता है। यहां बच्चों को स्वीमिंग सिखाई जाती है। गत दिवस उनका बच्चा डूबने से बाल बाल बचा है। वाकये से बच्चा बहुत डरा हुआ है। उसने बताया कि बड़ी मुश्किल से उसकी जान बच पाई है।
वहीं इतना कुछ होने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को इस बारे में कुछ भी नहीं बताया। सोशल मीडिया के जरिए ही यह मामला शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक भी पहुंचा है।