जिलाधिकारी ने किया ज्वाल्पा देवी पंपिंग योजना का स्थलीय निरीक्षण
ज्वाल्पा देवी पंपिंग योजना को समय से गुणवत्ता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें: डीएम
पौड़ी गढ़वाल:- जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने ज्वाल्पा देवी पंपिंग योजना के निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। योजना की ड्राइंग मौके पर उपलब्ध नहीं रखने व कार्यों को समय से पूरा नहीं करने पर जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए डिजाइन की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
शुक्रवार को जिलाधिकारी ने पट्टी कफलस्यूं के अंतर्गत ज्वाल्पा देवी पंपिंग योजना के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगले एक सप्ताह के भीतर योजना का शत प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना का निर्माण कार्य निर्धारित समय 30 नवम्बर, 2024 तक पूरा नहीं करने पर संबंधित ठेकेदार पर पेनल्टी इम्पोज करना सुनिश्चित करें। योजना से संबंधित ड्राइंग मौके पर उपस्थित नहीं रखने व योजना की बारीकियों की जानकारी नहीं रखने पर जिलाधिकारी ने संबंधित जेई की कार्यशैली को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस संबंध में अधीक्षण अभियंता को पत्राचार किया जायेगा। उन्होंने योजना के अवशेष कार्यों के निर्माण में गुणवत्ता व समयसीमा का ध्यान रखने को कहा है। इस दौरान उन्होंने जल निगम के निर्माणाधीन 75 केएल टैंक व बेस टैंक तथा जल संस्थान के 1.96 एमएलडी फिल्टर प्लांट व पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि टैंक के निर्माण में उपयोग हुए कंक्रीट व इस योजना में उपयोग होने वाले पाईप की गुणवत्ता की टेस्टिंग रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मौके पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस.के. रॉय, सहायक अभियंता जल निगम योगेश जंगपांगी, सहायक अभियंता जल संस्थान सोहन सिंह जेठूड़ी, जेई जल निगम रूची असवाल आदि उपस्थित थे।