डिजीटल साक्षरता कैंप का शुभारंभ
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य के दिशा-निर्देशन पर आज विकासखण्ड जयहरीखाल में डिजिटल साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी त्रिभुवन भारती द्वारा कैम्प में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं उपस्थित स्वंय सहायता समूह की महिलाओं का स्वागत किया गया एवं कैम्प के उदे्श्य की विस्तृत जानकारी दी गई। डिजिटल साक्षरता कैम्प कार्यक्रम शुभारम्भ करते हुये स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रार्थना गान कर स्वागत किया गया। आयोजित कैम्प में बैंकों से आने वाली समस्या का निस्तारण भी किया गया तथा संबंधित बैंको द्वारा 4 समूह सी0सी0एल0 आवेदन पत्र स्वीकृत कर वितरित किये गये।
खंड विकास अधिकारी त्रिभुवन भारती ने कहा कि एन0आर0एल0एम0 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जय भैरव बाबा स्वयं सहायता समूह जयहरी के द्वारा अरसे बनाये जा रहे हैं, जिन्हें बाजारों में भी विक्रय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समूह सदस्यों को एन0आर0एल0एम0 योजना के लाभ एवं बैंको द्वारा स्वीकृत सी0सी0एल0 धनराशि का उपयोग करते हुये स्वरोजगार बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। डिजिटल साक्षरता कैम्प का संचालन करते हुए ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक धनंजय प्रसाद भट्ट द्वारा कैम्प में उपस्थित महिलाओं कोे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, डिजिटल साक्षरता की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। साथ ही शाखा प्रबन्धक उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक लैंसडौंन कुलदीप सिंह रावत ने डिजिटल वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गई। जिसमें बैकिंग सर्विसेज, के0सी0सी0, सी0सी0एल0 ,टर्म लोन एवं आनलाइन पेमेंट, बैंकिंग सेवाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की जानकारी भी दी गई। इस दौरान आयोजित कैम्प में उपस्थित लोगों को डिजिटल पेमेंट बायो मेट्रिक डिवाइस, ई-श्रमिक कार्ड, ग्राम पंचायत की योजनाएं तथा आनलाईन पेंमेन्ट सहित अन्य की जाकारी भी दी गई।
इस अवसर पर सहायक पंचायत विकास अधिकारी अर्जुन प्रसाद शाह, उर्दू अनुवादक के0एच0खान सहित शुची नेगी, अनुज राणा, रोहित शाह, रेखा देवी, यशोदा राणा अन्य उपस्थित थे।