एग्रीमेंट समाप्त; किराया डिफॉल्ट, फिर भी नहीं हटा रही कंपनी मोबाइल टावर, व्यथित बुजुर्ग सुशीला देवी की डीएम से गुहार; टावर तत्काल हुआ सीज।
अपनी मां, परिजन, समस्त मोहल्ले वालों का जीना दूभर करने वाले दिव्यकांत लखेडा के विरूद्ध गुंडा एक्ट संस्थित, फास्ट्रेक कर हो सकता है जिले से बदर। मोहल्ले वासियों संग स्वयं पीड़ित मां भी पहुंची डीएम दरबार।
मा0 सीएम की प्रेरणा से जनदर्शन पर जनमन का बढ़ता प्रगाढ विश्वास;
जिला प्रशासन की मदद से अपनी भूमि पर कब्जा पाने तथा भूमि सीमांकन होने पर 75 वर्षीय बुजुर्ग राकेश तलवाड़ डीएम को दे गए आशीष।
जिला कार्यालय हेल्प डेस्क; व्यथित हरप्रीत; बालकराम; राजेन्द्र सिंह सहित 6 के प्रकरण, आनलाइन एफआईआर मौके पर ही हुई दर्ज।
बुड्डी गांव निवासी बुजुर्ग बाबूलाल के एरियर सहित 8 माह की वृद्धावस्था पेंशन बाबत समाज कल्याण अधिकारी को कल तक भुगतान के निर्देश।
सुनवाई हुई बाधित; जीएमडीआईसी का रोका एक दिन का वेतन;
सीमांत क्षेत्र कथियान के 15 गांवों की नेटवर्क समस्या जल्द होगी दूर, डीएम के निर्देश, मोबाइल टावर लगाने की कवायद शुरू।
फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हाथीबडकला निवासी व्यक्ति का जारी रहेगा इलाज, डीएम ने राइफल क्लब फंड से मौके पर स्वीकृत की आर्थिक सहायता।
किडनी बीमारी से जूझ रही गरीब रीतू का होगा निःशुल्क इलाज, डीएम ने निर्देश पर कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती,
83 वर्षीय मुन्ना लाल को भरण पोषण और असहायत, गरीब गंगोत्री गुप्ता के बच्चों व प्रताप की पोती की पढ़ाई रहेगी जारी, आर्थिक सहायता स्वीकृति के लिए डीएम राइफल क्लब में मांगा प्रस्ताव।
निसहाय 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला डेन्डो देवी का अब बनेगा आधार कार्ड, मिलेगा सभी सरकारी सेवाओं का लाभ।
देहरादून , जिलाधिकारी सविन बसंल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी। दूर दराज से पंहुचे लोगों ने भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, निजी भूमि पर कब्जा, बाढ सुरक्षा, दैवीय आपदा में क्षतिपूर्ति, आर्थिक सहायता, मुआवजा आदि से जु़ड़ी 151 शिकायतें रखी। जिनमें से अधिकतर शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उच्च प्राथमिकता पर उनका समाधान करना सुनिश्चित करें।
जिला प्रशासन की मदद से अपनी भूमि पर कब्जा पाने तथा भूमि सीमांकन होने पर 75 वर्षीय बुजुर्ग राकेश तलवाड़ ने जनता दरबार में पहुंच कर प्रसन्न मन से डीएम को आर्शीवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनकी एवं नगर निगम की भूमि के बीच सीमांकन को कार्यालयों के दो सालों से चक्कर काट रहे थे, जिलाधिकारी के संज्ञान में मामला आने पर निस्तारण हुआ है। वहीं एग्रीमेंट समाप्त होने और किराया डिफाल्टर होने के बाद भी कंपनी निजी भूमि से मोबाईल टावर नही हटाने पर व्यथित बुजुर्ग सुशीला देवी की गुहार पर डीएम ने मौके पर ही टावर सीज कराने के आदेश जारी किए। अपनी मां, परिजन, समस्त मोहल्ले वालों का जीना दूभर करने वाले दिव्यकांत लखेडा के विरूद्ध गुंडा एक्ट संस्थित करते हुए डीएम ने फास्ट्रेक सुनवाई में वाद दर्ज करवाया। मोहल्ले वासियों संग स्वयं पीडित मां डीएम दरबार पहुंची। गुडा एक्ट में दोषी पाए जाने पर उनका जिला बदर तय है।
बुड्डी गांव निवासी बाबूलाल ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई उनको 2017 में वृद्धावस्था पेंशन पट्टा स्वीकृत निरंतर पेंशन मिलती थी फरवरी के बाद वृद्धावस्था पेंशन नही मिली, जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को एरियर सहित पेंशन का भुगतान के निर्देश दिए। बुजुर्ग बाबूलाल की पेंशन आधार सीडिंग न होने के कारण भुगतान नही हो पाई थी जिस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा बुजुर्ग की आधार सीडिंग कराई जा रही है।