*मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 के कैलेंडर का किया विमोचन*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में सूचना विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 के आधिकारिक कैलेंडर का विधिवत विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कैलेंडर के आकर्षक स्वरूप, विषयवस्तु एवं प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि यह कैलेंडर प्रदेश की योजनाओं, उपलब्धियों और सांस्कृतिक विरासत को प्रभावी ढंग से जनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित यह कैलेंडर न केवल सरकारी कार्यों और कार्यक्रमों की जानकारी देता है, बल्कि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, परंपराओं, प्राकृतिक सौंदर्य एवं विकास यात्रा को भी दर्शाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह कैलेंडर प्रदेशवासियों के साथ-साथ राज्य से बाहर रहने वाले उत्तराखंडवासियों को भी राज्य से भावनात्मक रूप से जोड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग की टीम को इस उत्कृष्ट प्रकाशन के लिए बधाई देते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि भविष्य में भी विभाग नवाचार एवं रचनात्मकता के साथ जनहितकारी सूचनाओं के प्रभावी प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।
इस अवसर पर अपर सचिव सूचना श्री बंशीधर तिवारी, उपनिदेशक सूचना श्री मनोज श्रीवास्तव एवं उत्तराखंड मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह उपस्थित रहे।


