उमेश डोभाल ट्रस्ट एवं अजीम प्रेम जी फाउंडेसन के तत्वावधान में राजेन्द्र रावत राजू भाई की 13वीं पुण्यतिथि पर राजेन्द्र रावत राजू स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राजेन्द्र रावत राजू को पुष्पांजलि अर्पित कर ष् हमारे राजू भाई ष् लघु फ़िल्म की प्रस्तुति से हुई। इस अवसर पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यवक्ता के तौर पर इतिहासविद एवं स्वतंत्र पत्रकार डॉ योगेश धस्माना जी ने राजेन्द्र रावत राजू और जनसरोकार विषय पर अपनी बात रखी उन्होंने राजू भाई को आम आदमी की आवाज बताया उन्होंने कहा वो जनान्दोलनो से लेकर हर समस्या के मोर्चे पर आम जन मानस के साथ खड़े रहे। समारोह में अशफ़ाक राम नाटक का मंचन भी हुआ। नाटक की परिकल्पना निर्देशन और एकल अभिनय शाहजहांपुर से रंगकर्मी मनीष मुनि द्वारा किया गया। नाटक काकोरी कांड के नायकों पर आधारित था। नाटक ने देर श्याम तक लोगों को बांध के रखा, इस अवसर पर ट्रस्ट के द्वारा चित्रकार त्रिलोक नेगी, शिक्षक प्रदीप रावत, आरती गुसांई को उनके बेहतर कार्यों हेतु सम्मानित किया गया,इस मौके पर राजेन्द्र रावत राजू स्मृति निबंध प्रतियोगिता के पुरुस्कारों का वितरण भी हुआ। प्रतियोगिता में अनामिका जुगरान ने प्रथम, कुमकुम नौटियाल ने द्वितीय, प्राची नौटियाल ने तृतीय एवं हर्ष पंवार, देवेंद्र सिंह ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कार्यकारी अध्यक्ष बिमल नेगी जी ने राजू भाई को याद करते हुये कार्यक्रम में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया , कार्यक्रम का संचालन आशीष नेगी द्वारा किया गया।