आरोग्य संवाद कार्यक्रम में आयुष्मान योजना को लेकर आए अहम सुझाव
प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज अदिति वैडिंग प्वाइंट, श्रीनगर में अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत आरोग्य संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मा. मंत्री डॉ. रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार अटल आयुष्मान योजना के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आरोग्य सवांद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान मा. मंत्री द्वारा दो दिवसीय आयुष्मान कार्ड शिविर का निरीक्षण भी किया गया।
मा. मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विकास की ओर लगातार सकारात्मक कार्य कर रही है। सरकार ने राजकीय चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को निशुल्क दवा वितरण तथा पैथोलॉजी सम्बंधि जांच मुफ्त में दी जा रही है, जिसका लाभ प्रत्येक मरीज को मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि डायलिसिस के मरीजों को जिला अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस व मोतियाबिंद के मरीजों को निःशुक्ल उपचार तथा चश्मे भी वितरित किये जा रहे हैं। कहा कि सरकार आयुष्मान कार्ड धारकों को मुफ्त ईलाज मुहैया करा रही है इसके तहत विभिन्न स्थानो पर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है। आरोग्य सवांद में 04 पत्रकारों सहित 30 से अधिक लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी तथा सुझावों को मंत्री के समुख रखे।
मा. मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद उनके द्वारा सभी जनपदों के जिला अस्पतालों व लगभग 110 पीएचसी, सीएससी केंद्रों का निरीक्षण किया है, कोविड से पहले राज्य में एक भी लैब नहीं थी, जबकि वर्तमान में 11 सरकारी व 26 प्राइवेट लैब बन गई है। कहा कि इससे पूर्व राज्य में कुल 12 आइसोलेशन बेड थे, जिनकी संख्या 31 हजार 313 हो गई है। आईसीयू की संख्या बहुत कम थी, अब 1655 हो गई है। राज्य में मात्र 116 वेंटीलेटर थे जिनकी संख्या अब 1016 हो गई है। ऑक्सीजन सिलेंडर 1193 थे, जो कि वर्तमान में 22 हजार 420 है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 275 थे, अब 9 हजार 838 है। उन्होनें कहा कि राज्य के सभी जिला अस्पतालों व बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं। कहा कि वैक्सीनेशन में भी उत्तराखंड देश के 3-4 अग्रणी राज्यों में है, उत्तराखंड में कोविड-19 पहली डोज शत प्रतिशत गई है, जबकि द्वितीय डोज लगभग 75ः लगाई जा चुकी है। उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक नागरिक को 05 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। अब इसमें किडनी से संबंधित इलाज को भी जोड़ा जाएगा। मा. मंत्री ने कहा कि सरकार ने गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर कर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया है। कहा कि सभी अस्पतालों को पेपरलेस किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में शत-प्रतिशत दवाइयां मिलेगी, जो दवाई अस्पताल में उपलब्ध न हो उसे जन औषधि केंद्र से मुक्त दिया जाएगा। कहा कि सरकार द्वारा 270 स्वास्थ्य जांचे मुफ्त में की जायेंगी तथा खुशियों की सवारी योजना लांच की गई है, जिसके तहत 102 नम्बर पर कॉल कर गर्भवती महिला को घर से अस्पताल तथा अस्पताल से घर तक मुफ्त में लाया ले जाया जायेगा।
मा. मंत्री डॉ. रावत ने कहा टीबी के मरीजों को अस्पतालों में मुफ्त इलाज दिया जा रहा है, साथ ही उन्हें खानपान के लिए पांच सौ रुपए भी दिए जा रहे हैं। कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एयर एंबुलेंस भी प्रारंभ की गई है, जिसमें आपातकालीन स्थितियों से लोगों को त्वरित सहायता दी जा सकेगी। उन्होनें कहा कि लोगों के सुझाव को सुनते हुए रेफर के लिए एंबुलेंस सुविधा को निशुल्क किया जाएगा। कहा कि पहले आयुष्मान कार्ड 30 रुपये में बनाए जाते थे जो अब निशुल्क बनाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक अस्पतालों में नई नियुक्तियां नहीं हो जा जाती तब तक लैब टेक्नीशियन व एक्सरे टेक्नीशियन के खाली पदों को आउट सोर्स के माध्यम से भरे जाएंगे। कहा कि आगामी तीसरी लहर को देखते हुए लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। कहा कि अब जनपदों व राज्यों की सीमाओं पर भी कोविड टेस्टिंग बड़ाई जाएगी, कहा कि प्रतिदिन 25 हजार टेस्ट का लक्ष्य रखा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग जनता के द्वार के तहत 65 वर्ष से अधिक आयु वालों को फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अध्यक्ष स्टेट हेल्थ अथॉरिटी डी.के कोटिया, सीईओ एसजीए अरुणेंद्र सिंह चौहान, सदस्य एसजीए डॉ. वागीश काला, सीएमओ प्रवीण कुमार, पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री अतर सिंह अस्वाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकृष्ण उनियाल, प्रेस प्रतिनिधि संदीप थपलियाल, सुधीर भट्ट, धनवीर बिष्ट, गोपी मैठानी, मनमोहन सिंदवाल, विनय भट्ट, मोहन, अध्यक्ष व्यापार मंडल श्रीनगर वासुदेव कंडारी, पार्षद धर्मेंद्र चौकीयाल, आयुष्मान लाभार्थी सुंदर सिंह रावत, राजेंद्र प्रसाद गैरोला, सुमित्रा देवी, पिंकी देवी, कमला देवी, रेखा देवी, गुलाबी देवी, भागीरथी देवी, तारा देवी सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय निवासी उपस्थित थे।