विधान सभा वार कार्यक्रमों के लिए पौड़ी प्रशासन ने कसी कमर
सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बातें कम काम ज्यादा कार्यक्रम के तहत 07 जनवरी 2022 को विधानसभा वार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आज जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्बंधित अधिकारियों के साथ एनआईसी कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित हुई। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी व सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर 01 दिन के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में सीमित संख्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करें।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारियों को कार्यक्रम स्थान चयनित कर स्थल पर सजीब प्रसारण हेतु एलईडी स्थापित, कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों के लिए गाड़ी की व्यवस्था, बैठने, जलपान, भोजन, साफ- सफाई सहित अन्य की समुचित व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा किए गये विकास कार्यों को जनता के मध्य पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संपादननार्थ को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए गए दायित्व का पालन करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी स्थानीय विधायक/मंत्री गणों से कार्यक्रम के संबंध में चर्चा करें। कहा कि समस्त विभाग कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभांवित करें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम में वेक्सीनेशन कैम्प लगाने के निर्देश दिये जिससे वेक्सीनेशन की पहली डोज व दूसरी डोज से वंचित रह गए व्यक्ति टीकाकरण करा सकेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चैहान, पीडी डीआरडीए एसके रॉय तथा वर्चूवल माध्यम से उप जिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी, कोटद्वार/चैबट्टाखाल संदीप कुमार, लैंसडाउन स्म्रता परमार, श्रीनगर अजयवीर सिंह, यमकेश्वर प्रमोद कुमार सहित आरटीओ अनिता चंद, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल सहित अन्य उपस्थित थे।