एनडीटीवी टीवी के लखनऊ, उत्तर प्रदेश के रिपोर्टिंग करने वाले वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान (61) का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है, उन्होंने लखनऊ स्थिति अपने आवास में अंतिम सांस ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।कमाल खान की शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी। वह अपने परिवार के साथ लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे।आज शुक्रवार तड़के उन्होंने वहीं अंतिम सांसें लीं।उनके करीबी लोगों ने बताया कि कमाल को सुबह करीब साढ़े सात बजे हार्ट अटैक आया। कमाल खान दो दशक से पत्रकारिता में थे। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में रहने के बाद उन्होंने एनडीटीवी के साथ टीवी करियर की शुरुआत की और अंत तक चैनल के साथ जुड़े रहे।कल ही उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी अन्तिम पीटीसी के साथ एक कार्यक्रम एनडीटीवी पर प्रसारित हुआ था!कमाल खान के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। कमाल खान के पुराने मित्र और वरिष्ठ पत्रकार श्रवण कुमार शुक्ला ने कमाल खान के यूं अचानक निधन पर शोक और हैरानी जताते हुए कहा कि कमाल अपने नाम की तरह की कमाल के शख्स थे।