निर्वाचन प्रक्रिया की अधिकांश तैयारियां पूर्ण
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ हेतु आज राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में पर्यवेक्षक पौड़ी व श्रीनगर डॉ0 पार्थ सारथी मिश्रा, सामान्य प्रेक्षक राजीव रतन यमकेश्वर व कोटद्वार, सामान्य प्रेक्षक केएस दयानंद चौबट्टाखाल, जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने स्ट्रांग कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पर्यवेक्षकों को अलग-अलग स्ट्रांग रूम में जाने हेतु रूट की जानकारी दी। मुख्य पर्यवेक्षक ने कहा कि ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के लिए समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी का निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षकों द्वारा पेयजल, विद्युत, शौचालय, कैंटीन, स्ट्रांग रूम सहित अन्य का जायजा लिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे ने कहा कि विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सारी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैप के अनुरूप स्ट्रांग रूमों का रूट तैयार किया गया है। कहा कि इसी रुट के अनुरूप बेरीगेटिंग किया जाएगा, जिससे संबंधित विधानसभा के अधिकारी अपने स्ट्रांग रूम में जा सकेंगे। कहा की मीडिया प्रतिनिधियों के लिए भी कक्ष चयनित किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बारिश की संभावना को देखते हुए पूरी व्यवस्था की गई है।