निर्वाचन को लेकर उच्च अधिकारियों की बैठक
देहरादून माननीय व्यय/ सामान्य/पुलिस प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग दिलीप कुमार, नवनीत मनोहर, एम सुधा देवी, आलोक पाण्डेय, जयवीर सिंह आर्य, रेनू दुग्गल, किरन बी जावेरी, सोम्या सम्भिवसन की उपस्थिति में तथा सामान्य प्रेक्षक सिघी थॉमस वेदियान (वर्चुअल माध्यम से जुड़ी रही) विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों की समीक्षा के संबंध में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खण्डूरी एवं समस्त रिटर्निंग अधिकारियों तथा नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद की तैयारियों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों को दी गई। उन्होंने बताया कि जनपद की समस्त विधानसभाओं में 1886 बूथ हैं तथा 943 बूथ पर वेबकास्टिंग की जा रही है। जनपद में 18 सखी बूथ तथा 2 पीडब्लूडी बूथ बनाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्मिकों हेतु प्रथम रेण्डमाइजेशन 11 जनवरी तथा द्वितीय रेण्डमाइजेशन 27 जनवरी 2022 को किया गया तथा तृतीय रेण्डमाइजेशन 11 फरवरी को किया जाना प्रस्तावित है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान बायोमेडिकल वेस्ट कलैक्शन एवं डिस्पोजल कार्य को नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश, नगर पालिका परिषद विकासनगर, हरर्बटपुर, मूसरी डोईवाला तथा नगर पचांयत सेलाकुई अन्तर्गत आने वाले बूथ को सम्बन्धित नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत द्वारा किया जाएगा।